राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हरदोई जिला कारागार का निरीक्षण किया और वहां निरुद्ध महिला बंदियों से मुलाकात की।

सरकारी योजनाओं की प्रदर्शनी का किया अवलोकन, दिव्यांगों को ट्राई साइकिल और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को टूल किट वितरित
हरदोई/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने हरदोई जिला कारागार का निरीक्षण किया और वहां निरुद्ध महिला बंदियों से मुलाकात की। करीब आधे घंटे के इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने महिला बंदियों की समस्याएं सुनीं और जेल में उपलब्ध सुविधाओं की भी जानकारी ली।
निरीक्षण के पश्चात राज्यपाल ने शहर के एक निजी होटल में आयोजित एक जनकल्याणकारी कार्यक्रम में शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल वितरित की और आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को टूल किट प्रदान की, जो उन्हें बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से मिली।
इस कार्यक्रम के दौरान जिले के लगभग 23 विभागों की ओर से सरकारी योजनाओं से संबंधित स्टॉल एवं प्रदर्शनियाँ लगाई गई थीं। राज्यपाल ने इन सभी स्टॉलों का अवलोकन कर अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति और आम जनता तक पहुंच के बारे में जानकारी प्राप्त की।
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने इस अवसर पर प्रशासन को निर्देशित किया कि जेलों में निरुद्ध महिलाओं को भी समाज की मुख्यधारा में लाने के लिए शिक्षा, प्रशिक्षण और पुनर्वास के प्रयासों को और प्रभावी बनाया जाए।