गाने की पसंद को लेकर घराती और बारातियों में जमकर हुई मारपीट, कई घायल, वीडियो वायरल

रामकोला थाना क्षेत्र के दामोदरी गांव में एक शादी समारोह उस समय हिंसक झड़प में बदल गया, जब ऑर्केस्ट्रा में गाने की पसंद को लेकर घराती और बारातियों के बीच विवाद हो गया।

गाने की पसंद को लेकर घराती और बारातियों में जमकर हुई मारपीट, कई घायल, वीडियो वायरल
REPORTED BY - PRADEEP YADAV, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

कुशीनगर/जनमत न्यूज। रामकोला थाना क्षेत्र के दामोदरी गांव में एक शादी समारोह उस समय हिंसक झड़प में बदल गया, जब ऑर्केस्ट्रा में गाने की पसंद को लेकर घराती और बारातियों के बीच विवाद हो गया। यह घटना सोमवार रात लगभग 8 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों पक्षों ने ऑर्केस्ट्रा पिकअप पर अपने-अपने पसंदीदा गाने बजवाने को लेकर बहस शुरू की, जो जल्द ही मारपीट और हिंसा में तब्दील हो गई। देखते ही देखते लात-घूंसे और कुर्सियां चलने लगीं। कई युवक घायल हुए, जिनमें कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें इलाज के लिए नजदीकी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इस झगड़े का वीडियो मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिससे मामले ने तूल पकड़ लिया। वायरल वीडियो में पिकअप के पास मारपीट होती साफ देखी जा सकती है। घटना की सूचना मिलते ही रामकोला थाना पुलिस मौके पर पहुँची और स्थिति को शांत कराया। पुलिस ने अब तक किसी की गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की है, लेकिन जांच जारी है और वायरल वीडियो की फॉरेंसिक जांच भी कराई जा रही है।

घटना के बाद दामोदरी गांव में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों ने मांग की है कि ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए पुलिस को शादी समारोहों में गश्त और निगरानी बढ़ानी चाहिए।