औरैया में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, सुरक्षित ड्राइविंग पर दिया गया जोर

उप्र के औरैया जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत अजीतमल ब्लॉक सभागार में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

औरैया में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित, सुरक्षित ड्राइविंग पर दिया गया जोर
Published By- Diwaker Mishra

औरैया से अरुण वाजपेयी की रिपोर्ट

औरैया/जनमत न्यूज़। उप्र के औरैया जिले में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत अजीतमल ब्लॉक सभागार में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख रजनीश पांडे ने हेलमेट, सीट बेल्ट और नशे में वाहन न चलाने की अपील की।

सीओ अजीतमल मनोज गंगवार ने यातायात नियमों, रोड साइन व कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग पर जोर दिया। एआरटीओ एनसी शर्मा ने नाबालिगों को वाहन न देने व ट्रैक्टर-ट्रॉली पर रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप अनिवार्य बताया। प्रवर्तन कार्रवाई में ओवरलोड क्रेन को देवकली चौकी में बंद कर वाहन मानकों की जांच की गई।