उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया ऐप आधारित डैशबोर्ड प्रणाली का किया उद्घाटन

लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में जनहित में एक तकनीकी नवाचार की शुरुआत की गई है। अब ICU वेंटीलेटर बेड की उपलब्धता की जानकारी आम जनता को रियल टाइम में ऐप आधारित डैशबोर्ड के ज़रिए उपलब्ध कराई जाएगी।

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया ऐप आधारित डैशबोर्ड प्रणाली का किया उद्घाटन
REPORTED BY - SHAILENDRA SHARMA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

KGMU ट्रॉमा सेंटर में ICU वेंटीलेटर बेड की जानकारी अब रियल टाइम में मिलेगी

लखनऊ/जनमत न्यूज। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (KGMU), लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर में जनहित में एक तकनीकी नवाचार की शुरुआत की गई है। अब ICU वेंटीलेटर बेड की उपलब्धता की जानकारी आम जनता को रियल टाइम में ऐप आधारित डैशबोर्ड के ज़रिए उपलब्ध कराई जाएगी। इस डैशबोर्ड का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक ने विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. (डॉ.) सोनिया नित्यानंद की उपस्थिति में किया।

डैशबोर्ड की मुख्य विशेषताएँ:
ट्रॉमा कॉरिडोर व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर यह डैशबोर्ड प्रदर्शित रहेगा।
ICU वेंटीलेटर बेड की रिक्तता व उपलब्धता की स्थिति स्वतः अपडेट होती रहेगी।
किसी मरीज के डिस्चार्ज होते ही डैशबोर्ड तुरंत नई स्थिति दर्शाएगा, जिससे तीमारदारों को सीधे, पारदर्शी और त्वरित सूचना मिलेगी।

यह पहल वीआईपी प्राथमिकता की आम धारणा को समाप्त करेगी। पारदर्शिता बढ़ने से जनता का विश्वास सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं में और मजबूत होगा। तीमारदार स्वयं स्क्रीन पर बेड की स्थिति देखकर निर्णय ले सकेंगे। इस मौके पर 'SAVDHAN' डिजास्टर मैनेजमेंट कोर्स पूरा करने वाले छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। साथ ही, ट्रॉमा सेंटर में न्युमैटिक ट्यूब सिस्टम का उद्घाटन भी किया गया, जिससे मरीजों को दवाइयाँ और रिपोर्ट्स वार्ड में ही शीघ्रता से मिल सकेंगी।

कार्यक्रम में डॉ.प्रेम राज सिंह, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, ट्रॉमा, डॉ.अमिय अग्रवाल, चिकित्सा अधीक्षक, ट्रॉमा, डॉ.सोमिल जायसवाल, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ.समीर मिश्रा, प्रभारी, स्कूल ऑफ स्किल, डॉ.धीरेंद्र पटेल व डॉ.समीर कुमार, कैजुअल्टी मेडिकल ऑफिसर उपस्थित रहें। यह पहल KGMU को तकनीकी रूप से और सक्षम बनाएगी और मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।