विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे से रिटायर नहीं होंगे, BCCI ने किया बड़ा खुलासा

विराट कोहली और रोहित शर्मा के वनडे से रिटायर होने की खबरों पर BCCI ने सफाई दी। जानें क्या कहा ...

विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे से रिटायर नहीं होंगे, BCCI ने किया बड़ा खुलासा
Published By- A.K. Mishra

स्पोर्ट्स डेस्क/जनमत न्यूज़:- हाल ही में भारतीय क्रिकेट फैंस के बीच यह चर्चा तेज थी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा वनडे क्रिकेट से संन्यास ले सकते हैं। पिछले साल दोनों ने टी20 फॉर्मेट को अलविदा कहा था और इस साल मई में टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास लिया। इसके बाद से अटकलें लग रही थीं कि अब ये दिग्गज वनडे क्रिकेट को भी छोड़ सकते हैं।

लेकिन अब BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इन खबरों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने साफ किया है कि रोहित और विराट वनडे क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे।

राजीव शुक्ला एक टॉक शो में शामिल हुए, जहां उनसे पूछा गया कि क्या रोहित और कोहली को सचिन तेंदुलकर की तरह फेयरवेल मैच मिलेगा? इस पर उन्होंने कहा,"वह रिटायर कब हुए? दोनों अभी खेल रहे हैं, तो फेयरवेल की बात क्यों? लोग पहले से ही इतनी चिंता क्यों कर रहे हैं?"

शुक्ला ने आगे कहा कि BCCI कभी किसी खिलाड़ी को रिटायर होने के लिए नहीं कहता। यह फैसला पूरी तरह खिलाड़ी का होता है। उन्होंने कहा,"हमारी नीति साफ है। खिलाड़ी को खुद तय करना है कि कब रिटायर होना है।"

फैंस के लिए यह बड़ी राहत की खबर है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली अभी वनडे क्रिकेट में खेलते रहेंगे।