नरसेना थाना क्षेत्र में हथियारबंद बदमाशों का तांडव, ज्वैलर्स से 25 लाख के गहने और नकदी लूट
जिले के नरसेना थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने ज्वैलर्स व्यापारी पिता-पुत्र को निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया।

बुलंदशहर/जनमत न्यूज। जिले के नरसेना थाना क्षेत्र में रविवार की देर रात हथियारबंद बाइक सवार बदमाशों ने ज्वैलर्स व्यापारी पिता-पुत्र को निशाना बनाते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया। बदमाशों ने व्यापारी से करीब 25 लाख रुपये के गहने और 20 हजार रुपये नकद लूट लिए।
जानकारी के अनुसार, व्यापारी पिता-पुत्र अमरोहा के एक गांव से अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया। पीड़ित का आरोप है कि दो बदमाश पहले से घात लगाकर बैठे थे। लुटेरों ने मिलकर व्यापारी को हथियार के बल पर बंधक बना लिया और गहनों से भरा बैग व नकदी लूट ली।
सूचना मिलते ही एसएसपी दिनेश कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने आसपास के इलाकों में चेकिंग अभियान तेज कर दिया है और बदमाशों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं।
दिनदहाड़े जैसी वारदात ने इलाके के व्यापारियों में दहशत फैला दी है। व्यापारी संगठनों ने सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने की मांग की है।