बीमारी दूर करने के नाम पर महिला से बर्बरता, ‘बाबा’ का वीडियो वायरल – पुलिस ने शुरू की जांच
एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह वीडियो करीब दो से ढाई वर्ष पुराना प्रतीत हो रहा है, लेकिन मामला अंधविश्वास और महिला उत्पीड़न से जुड़ा होने के कारण इसे गंभीरता से लिया गया है।
रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले में अंधविश्वास की भयावह तस्वीर उस वक्त सामने आई जब गदागंज थाना क्षेत्र के माधवपुर गांव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में एक कथित बाबा बीमारी दूर करने के नाम पर एक महिला को बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहा है।
वीडियो में बाबा महिला के बाल पकड़कर उसे जमीन पर घसीटते और थप्पड़ व लातों से मारते हुए दिखाई दे रहा है। हैरानी की बात यह है कि वहां मौजूद लोग तमाशबीन बने खड़े रहे और किसी ने भी महिला को बचाने की कोशिश नहीं की।
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह वीडियो करीब दो से ढाई वर्ष पुराना प्रतीत हो रहा है, लेकिन मामला अंधविश्वास और महिला उत्पीड़न से जुड़ा होने के कारण इसे गंभीरता से लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि वीडियो में दिख रहे कथित बाबा और उसके सहयोगियों की पहचान की जा रही है, और जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि इस तरह की घटनाएं न केवल सामाजिक बुराई हैं बल्कि कानूनन दंडनीय भी हैं।
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अंधविश्वास के बहकावे में न आएं और किसी भी संदिग्ध या आपराधिक गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

Janmat News 
