पहली बारिश में ध्वस्त हुआ हाईवे, ग्रामीणों में आक्रोश

सड़क महज एक साल पहले ही बनाई गई थी। लेकिन बारिश शुरू होते ही इसकी परतें उखड़ने लगीं और अब सड़क धंसने से आवागमन खतरे में पड़ गया है।

पहली बारिश में ध्वस्त हुआ हाईवे, ग्रामीणों में आक्रोश
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले में नेशनल हाइवे प्राधिकरण (NHAI) की देखरेख में बना लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाइवे पहली ही बारिश में ध्वस्त हो गया। ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के चड़रई चौराहे के पास सोमवार को सड़क पर बड़ा गड्ढा बन गया, जिससे वाहन चालकों में दहशत फैल गई और किसी भी बड़े हादसे की आशंका बढ़ गई।

ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क महज एक साल पहले ही बनाई गई थी। लेकिन बारिश शुरू होते ही इसकी परतें उखड़ने लगीं और अब सड़क धंसने से आवागमन खतरे में पड़ गया है। ग्रामीणों का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान घटिया सामग्री का प्रयोग और भ्रष्टाचार के चलते यह स्थिति पैदा हुई है।

जानकारी के अनुसार, हाईवे का निर्माण NHAI की देखरेख में एक निजी कार्यदायी संस्था द्वारा किया गया था। लेकिन गुणवत्ता मानकों की अनदेखी के कारण सड़क बरसात का पहला झटका भी नहीं झेल पाई।

ग्रामीणों ने जिम्मेदार अधिकारियों से सड़क की तत्काल मरम्मत कराने और दोषी संस्था पर कठोर कार्रवाई की मांग की है। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि समय रहते सुधारात्मक कदम नहीं उठाए गए तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।