लोको पायलट की सूझबूझ से दो ट्रेनों को डिरेल करने की साजिश हुआ नाकाम

जिले में अराजकतत्वों द्वारा दो ट्रेनों को डिरेल करने की बड़ी साजिश को लोको पायलट की सजगता से नाकाम कर दिया गया।

लोको पायलट की सूझबूझ से दो ट्रेनों को डिरेल करने की साजिश हुआ नाकाम
REPORTED BY - SUNIL KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

हरदोई/जनमत। जिले में अराजकतत्वों द्वारा दो ट्रेनों को डिरेल करने की बड़ी साजिश को लोको पायलट की सजगता से नाकाम कर दिया गया। यह घटना दलेलनगर और उमरताली स्टेशन के बीच किलोमीटर संख्या 1129/14 पर घटी। वहीं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन अपर पुलिस अधीक्षक नृपेन्द्र कुमार व रेलवे के अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।
बतादें कि राजधानी एक्सप्रेस (20504) जब लखनऊ की ओर जा रही थी, तभी अराजकतत्वों ने डाउन ट्रैक पर अर्थिंग वायर से लकड़ी का गुटखा बांधकर ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश की। लेकिन लोको पायलट ने समय रहते खतरे को भांपते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया और ट्रैक से अवरोध हटाने के बाद रेल अधिकारियों को सूचना दी।

घटना की सूचना के बाद जब राजधानी एक्सप्रेस सकुशल गुजर गई, तो पीछे आ रही काठगोदाम एक्सप्रेस (15044) को भी डिरेल करने की कोशिश की गई। हालांकि इस बार भी लोको पायलट की सूझबूझ और तत्परता से हादसा टल गया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी, आरपीएफ और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। फिलहाल पूरे मामले की छानबीन जारी है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।