सैथवार समाज के गरीब बच्चों के लिए बन रहे हॉस्टल को मिला सहारा, राजेश कुमार सिंह ने दिया एक लाख रुपये का योगदान

हॉस्टल उन बच्चों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा, जो आर्थिक तंगी के कारण शहरों में रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते। इस हॉस्टल में बच्चों को निःशुल्क रहने और पढ़ाई करने की सुविधा मिलेगी, ताकि वे अपने सपनों को पूरा कर सकें और समाज व राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकें।

सैथवार समाज के गरीब बच्चों के लिए बन रहे हॉस्टल को मिला सहारा, राजेश कुमार सिंह ने दिया एक लाख रुपये का योगदान
REPORTED BY - AJEET SINGH, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

गोरखपुर/जनमत न्यूज। सामाजिक जिम्मेदारी और शिक्षा के महत्व को दर्शाने वाला एक सराहनीय उदाहरण गोरखपुर से सामने आया है। सैथवार समाज के गरीब बच्चों के लिए बन रहे हॉस्टल को भारतीय जनता पार्टी के नेता और सैथवार मल्ल महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है।

यह हॉस्टल उन बच्चों के लिए किसी वरदान से कम नहीं होगा, जो आर्थिक तंगी के कारण शहरों में रहकर उच्च शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते। इस हॉस्टल में बच्चों को निःशुल्क रहने और पढ़ाई करने की सुविधा मिलेगी, ताकि वे अपने सपनों को पूरा कर सकें और समाज व राष्ट्र के निर्माण में योगदान दे सकें।

राजेश कुमार सिंह का यह कदम उनके परिवार की पीढ़ियों से चली आ रही शिक्षा के प्रति निष्ठा और सामाजिक जिम्मेदारी को भी दर्शाता है। वे पूर्व स्वतंत्रता सेनानी और पूर्व विधायक स्वर्गीय अक्षयवर सिंह के परिवार से संबंध रखते हैं। स्वर्गीय अक्षयवर सिंह शिक्षा के महत्व को भलीभांति समझते थे और जीवनभर इसके प्रसार-प्रचार में जुटे रहे। आज उनका परिवार उनकी सोच को आगे बढ़ा रहा है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि यह केवल आर्थिक सहयोग नहीं, बल्कि समाज के बच्चों के भविष्य को संवारने का एक संकल्प है। यह हॉस्टल उन बच्चों के लिए नई राह खोलेगा, जो परिस्थितियों के कारण अपने सपनों को अधूरा छोड़ने पर मजबूर हो जाते हैं। समाज के बुद्धिजीवियों और लोगों ने राजेश कुमार सिंह के इस योगदान की प्रशंसा की है और इसे सैथवार समाज के लिए एक प्रेरणादायक पहल बताया है।