एटा शिक्षा विभाग के व्हाट्सएप ग्रुप में अश्लील वीडियो साझा, आपत्ति के बाद हटाए गए वीडियो, बीएसए ने दिए जांच के आदेश
बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) दिनेश कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश जारी कर दिए।
एटा/जनमत न्यूज। जनपद एटा के शिक्षा विभाग में एक गंभीर और शर्मनाक मामला प्रकाश में आया है। विभाग के दो आधिकारिक व्हाट्सएप ग्रुप— बीईओएच एम इनफॉर्मेशन ग्रुप और मिशन प्रेरणा नगर एटा ग्रुप में अश्लील वीडियो साझा किए जाने से विभाग में हड़कंप मच गया। खास बात यह है कि इन ग्रुप में बड़ी संख्या में शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ-साथ जिम्मेदार पदों पर तैनात महिला अधिकारी भी शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि वीडियो सामने आते ही कई शिक्षिकाओं व अधिकारियों ने कड़ी आपत्ति दर्ज कराई। इसके बाद संबंधित वीडियो को तुरंत हटा दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) दिनेश कुमार सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित खंड शिक्षा अधिकारी को जांच के आदेश जारी कर दिए।
इस घटना ने शिक्षा विभाग की छवि को गहरा आघात पहुंचाया है। दरअसल, हाल ही में महराजगंज में भी इसी तरह का मामला सामने आया था, जब डीएम की बैठक के दौरान शिक्षा विभाग के अधिकारियों के व्हाट्सएप ग्रुप में आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था। एटा की यह घटना भी उसी तर्ज पर सामने आई है, जिससे पूरे विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं।
इस विवाद के बाद घटना के कुछ स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो गए, जिससे विभाग की छवि और अधिक धूमिल हो गई है। बीएसए ने पुष्टि की है कि अश्लील सामग्री पोस्ट की गई थी और मामले की पूरी जांच कर दोषियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
शिक्षा विभाग में इस घटना के बाद माहौल गरम हो गया है और शिक्षक संगठनों ने भी इस पर नाराजगी जताई है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, जांच पूरी होने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Janmat News 
