अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई की तैयारी से व्यापारियों में रोष, जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
शहर में अवैध अतिक्रमण और जाम की गंभीर समस्या को समाप्त करने के लिए प्रशासन द्वारा हाल ही में कई दुकानों और मकानों पर लाल निशान लगाए जाने के बाद व्यापारियों में भारी नाराज़गी देखने को मिली।
सीतापुर/जनमत न्यूज। शहर में अवैध अतिक्रमण और जाम की गंभीर समस्या को समाप्त करने के लिए प्रशासन द्वारा हाल ही में कई दुकानों और मकानों पर लाल निशान लगाए जाने के बाद व्यापारियों में भारी नाराज़गी देखने को मिली। इसी मुद्दे को लेकर व्यापारी वर्ग जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचा और ज्ञापन सौंपा।
व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन ने 1962 के प्रस्तावित नक्शे के आधार पर लाल निशान लगाए हैं, जो वर्तमान स्थिति से मेल नहीं खाता और पूरी तरह गलत है। उनका आरोप है कि स्थायी निर्माणों पर भी समान रूप से चिन्ह लगा दिए गए हैं, जबकि कार्रवाई केवल अस्थायी निर्माणों तक सीमित रहनी चाहिए।
जब व्यापारियों से इस बारे में बात की गई, तो उन्होंने स्पष्ट कहा कि वे अतिक्रमण हटाने के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन स्थायी दुकानों या भवनों को ढहाना सरासर अनुचित होगा।
जिलाधिकारी डॉ.राजा गणपति आर ने इस पूरे मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि “शहर में ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने और जाम की समस्या खत्म करने के लिए चार सदस्यीय टीम गठित की गई है। जिन लोगों ने सरकारी भूमि पर अतिक्रमण किया है, केवल उन्हें ही हटाया जाएगा। किसी भी व्यक्ति का अनावश्यक आर्थिक नुकसान नहीं होने दिया जाएगा।”
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि शहर में सुचारु यातायात सुनिश्चित करने के लिए ट्रैफिक सिग्नल और अन्य व्यवस्थाएँ लगना अत्यंत आवश्यक हैं, जिसके लिए यह प्राथमिक सर्वे किया जा रहा है। व्यापारी वर्ग आशा कर रहा है कि प्रशासन उचित माप-जोख के बाद ही अंतिम कार्रवाई करेगा, जिससे किसी निर्दोष दुकानदार या मकान मालिक को नुकसान न उठाना पड़े।

Janmat News 
