किसानों के हक पर डाका डाल रहे खाद तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, नेपाल सीमा से 50 बोरी यूरिया खाद बरामद
भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय खाद तस्करों के खिलाफ पुलिस और सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। महराजगंज जिले के सुंडी गांव स्थित पगडंडी मार्ग से पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 50 बोरी यूरिया खाद बरामद की है।

महराजगंज/जनमत न्यूज। भारत-नेपाल सीमा पर सक्रिय खाद तस्करों के खिलाफ पुलिस और सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता हाथ लगी है। महराजगंज जिले के सुंडी गांव स्थित पगडंडी मार्ग से पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर 50 बोरी यूरिया खाद बरामद की है। बताया जा रहा है कि यह खाद नेपाल तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।
जानकारी के अनुसार, कुछ तस्कर किसानों के हक की यूरिया खाद को इकट्ठा कर अवैध रूप से नेपाल भेजने की फिराक में थे। मुखबिर की सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस और एसएसबी की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस खाद को जब्त कर लिया। हालांकि तस्कर मौके से भागने में सफल रहे, लेकिन खाद बरामद होने से उनके मंसूबे पर पानी फिर गया।
बरामद खाद को थाने लाकर सुरक्षित रख लिया गया है और इस मामले में विधिक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि किसानों को सरकार की ओर से दी जाने वाली खाद का काला बाजारी और तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सीमा क्षेत्र में अक्सर तस्कर खाद, चीनी और अन्य आवश्यक वस्तुओं की अवैध तस्करी करते रहते हैं। लेकिन पुलिस और सुरक्षा बलों की चौकसी से उनके मंसूबे लगातार नाकाम होते जा रहे हैं। इस बड़ी कार्रवाई से इलाके के किसानों ने राहत की सांस ली है।