पति ने नहीं कराया मोबाइल रिचार्ज, पत्नी ने गंग नहर में कूदकर दी जान, पुलिस व गोताखोरों की तलाश जारी

पति द्वारा मोबाइल रिचार्ज न कराने पर नाराज पत्नी ने गंग नहर के तेज बहाव में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और स्थानीय गोताखोरों ने महिला को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।

पति ने नहीं कराया मोबाइल रिचार्ज, पत्नी ने गंग नहर में कूदकर दी जान, पुलिस व गोताखोरों की तलाश जारी
REPORTED BY - AJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अलीगढ़/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ से शुक्रवार सुबह एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। यहां पति द्वारा मोबाइल रिचार्ज न कराने पर नाराज पत्नी ने गंग नहर के तेज बहाव में कूदकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और स्थानीय गोताखोरों ने महिला को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से महिला को ढूंढने के प्रयास शुरू किए गए। हालांकि कई घंटों की कोशिशों के बावजूद महिला का कोई सुराग नहीं लग सका, जिसके बाद गंग नहर में तलाश जारी है।

पुलिस ने मृतका की पहचान फरीदपुर गांव निवासी 28 वर्षीय वंदना पत्नी सोनू के रूप में की है। घटना थाना जवां क्षेत्र के सिकंदरपुर गांव स्थित गंग नहर की है।

परिवार से मिली जानकारी के अनुसार, वंदना ने अपने पति सोनू से मोबाइल रिचार्ज कराने के लिए कहा था, लेकिन किसी कारणवश पति ने रिचार्ज कराने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच कहासुनी हो गई। गुस्से में वंदना घर से निकलकर नहर पुल पर पहुंची और गंग नहर में छलांग लगा दी।

मृतका के देवर प्रशांत कुमार ने बताया कि झगड़े के बाद वंदना बिना कुछ कहे घर से निकल गई और कुछ देर बाद उसकी नहर में कूदने की सूचना मिली। परिवार और ग्रामीण मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक वह नहर के तेज बहाव में बह गई।

क्षेत्राधिकारी स्वर्ण सिंह ने बताया कि 1 अगस्त की सुबह सूचना मिली कि एक महिला ने गंग नहर में छलांग लगाई है। मौके पर पुलिस टीम और गोताखोरों को लगाया गया है। महिला की तलाश जारी है और घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और ग्रामीणों में चर्चा का विषय बना हुआ है।