सांसद प्रिया सरोज से सगाई के बाद क्रिकेटर रिंकू सिंह पर चला चुनाव आयोग का हंटर, मतदाता जागरूकता सामग्री हटाने के दिए निर्देश
आयोग ने राज्य स्तरीय स्वीप आइकॉन से रिंकू सिंह को हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान में प्रयोग किए जा रहे उनके फोटो, बैनर, पोस्टर और वीडियो को तत्काल हटाने के आदेश जारी किए गए हैं।

एटा/जनमत न्यूज। मछली शहर की सांसद प्रिया सरोज से सगाई के बाद क्रिकेटर रिंकू सिंह पर भारत निर्वाचन आयोग की कड़ी कार्रवाई सामने आई है। आयोग ने राज्य स्तरीय स्वीप आइकॉन से रिंकू सिंह को हटाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान में प्रयोग किए जा रहे उनके फोटो, बैनर, पोस्टर और वीडियो को तत्काल हटाने के आदेश जारी किए गए हैं।
निर्वाचन आयोग के आदेश के बाद एटा जिले के जिला निर्वाचन अधिकारी लालता प्रसाद ने सभी निर्वाचन अधिकारियों को पत्र जारी कर इन आदेशों के अनुपालन के निर्देश दिए। इसके तहत मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित तमाम सोशल साइट्स, बैनर, पोस्टर और वीडियो हटाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
बता दें कि हाल ही में मछली शहर की समाजवादी पार्टी सांसद प्रिया सरोज और आगरा के क्रिकेटर रिंकू सिंह की सगाई ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में हलचल मचा दी थी। इस सगाई के बाद रिंकू सिंह की राजनीतिक निष्पक्षता को देखते हुए भारत निर्वाचन आयोग ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ को पत्र भेजकर रिंकू सिंह को स्वीप आइकॉन से हटाने के निर्देश दिए।
चुनाव आयोग ने स्पष्ट किया कि मतदाता जागरूकता अभियान में राजनीतिक रूप से निष्पक्ष व्यक्तियों का ही इस्तेमाल किया जा सकता है। इस कारण रिंकू सिंह के फोटो और वीडियो को मतदाता जागरूकता सामग्री से हटाया जा रहा है।
एटा के सहायक निर्वाचन अधिकारी लालता प्रसाद शाक्य ने बताया कि उत्तर प्रदेश निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त निर्देशों के आधार पर तत्काल कार्रवाई की गई है। जिले के सभी उपजिलाधिकारियों को मतदाता जागरूकता अभियान से रिंकू सिंह से संबंधित बैनर, पोस्टर और वीडियो हटाने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस आदेश के बाद अब मतदाता जागरूकता अभियान में रिंकू सिंह से जुड़ी कोई भी सामग्री दिखाई नहीं देगी।