आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने सैमुअल हैनिमैन की प्रतिमा का किया अनावरण

देवकाली स्थित डॉ. बृज किशोर होम्योपैथिक डिग्री कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई।

आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने सैमुअल हैनिमैन की प्रतिमा का किया अनावरण
REPORTED BY - AZAM KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

अयोध्या/जनमत न्यूज। प्रदेश के आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु ने अयोध्या में होम्योपैथी के जनक सर सैमुअल हैनिमैन की प्रतिमा का अनावरण किया। यह कार्यक्रम देवकाली स्थित डॉ. बृज किशोर होम्योपैथिक डिग्री कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुई।

कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ.आशीष सिंह ने आयुष मंत्री को रामनामा ओढ़ाकर तथा माल्यार्पण कर स्वागत किया। साथ ही कॉलेज के विद्यार्थियों ने स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का अभिनंदन किया।

मंत्री दयाशंकर मिश्र ने मीडिया से बातचीत में कहा कि डॉक्टर सैमुअल हैनिमैन मूलतः एलोपैथिक चिकित्सक थे, लेकिन उन्होंने होम्योपैथिक चिकित्सा प्रणाली की खोज की। उन्होंने कहा कि दुनिया में भारत ऐसा देश है जहाँ होम्योपैथी सबसे अधिक लोकप्रिय है क्योंकि यह विधा सस्ती और प्रभावी है।

उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 में और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 2017 में आयुष मंत्रालय की स्थापना की, जिसमें आयुर्वेद, होम्योपैथी, यूनानी, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा विधाएं शामिल की गईं। वर्तमान में उत्तर प्रदेश में 19 राजकीय आयुष मेडिकल कॉलेज हैं, जिनमें 9 होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज हैं और एक नया कॉलेज बनारस में खोला गया है।

उन्होंने जानकारी दी कि अयोध्या में पहले से ही होम्योपैथिक महाविद्यालय संचालित है और एक राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज तैयार हो चुका है, जिसका उद्घाटन शीघ्र किया जाएगा। सावन माह पर उन्होंने कहा कि यह आध्यात्म का महीना है और भगवान श्रीराम हम सबकी आस्था के केंद्र हैं।