डीएम ने जनसुनवाई में दूर-दराज से आए फरियादी की समस्या को गंभीरता से सुना, बच्चों की पढ़ाई और आवास का दिया भरोसा
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई की। इस दौरान जिले के कोने-कोने से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं।

बलिया/जनमत न्यूज। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई की। इस दौरान जिले के कोने-कोने से आए फरियादियों ने अपनी समस्याएं रखीं। जनसुनवाई में ग्राम पकड़ी, तहसील सिकंदरपुर की निवासी महिला पिंकी सिंह पत्नी अनिल सिंह ने अपनी व्यथा जिलाधिकारी को सुनाई। महिला ने बताया कि उनके पति ने उन्हें घर से निकाल दिया है और अब मायके में रहने पर भाई ने भी घर से निकाल दिया। उनके तीन लड़के और एक लड़की हैं। कोई रोजगार न होने के कारण बच्चों को भोजन तक मुहैया कराना मुश्किल हो रहा है।
महिला की पीड़ा सुनकर जिलाधिकारी ने गंभीरता दिखाते हुए तत्काल अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवास की तत्काल व्यवस्था कराई जाए। सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाया जाए। बच्चों का विद्यालय में दाखिला सुनिश्चित कराया जाए। रोजगार/नौकरी की व्यवस्था की जाए। पट्टा भी आवंटित किया जाए। जिलाधिकारी ने महिला को आश्वासन दिया कि कोई भी परेशानी हो, वह निडर होकर बताए, प्रशासन उसकी हर संभव मदद करेगा।
जनसुनवाई के दौरान अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ऐसे मामलों में संवेदनशीलता और तत्परता से काम करें ताकि जरूरतमंदों को समय पर राहत मिल सके।