UPSRTC के अधिकारियों का ईमानदार प्रयास, यात्री को सही सलामत मिला बस में छूटा बैग
उप्र परिवहन निगम (UPSRTC) के अधिकारियों ने एक यात्री के बस में छूटे हुए बैग को अपने प्रयासों से सही सलामत दिलवाकर मिसाल कायम किया है।
लखनऊ/जनमत न्यूज़। कहते हैं बेईमानी कितना भी शोर मचा ले, ईमानदारी की चमक को फीका नहीं कर सकती और यही साबित किया है उप्र परिवहन निगम (UPSRTC) के अधिकारियों ने, जिन्होंने एक यात्री के बस में छूटे हुए बैग को अपने प्रयासों से सही सलामत दिलवाकर मिसाल कायम किया है।
दरअसल, आज दिनांक 15 नवंबर को गोरखपुर डिपो की बस संख्या UP 78 JT 8144 से मवई क्रॉसिंग भिटरिया से आलमबाग की यात्रा कर रहे यात्री शिवम कुमार सोलंकी का बैग उक्त बस में छूट गया। शिवम कुमार काफी परेशान थे और उन्होंने अपनी परेशानी आलमबाग डिपो कर प्रबंधन को बताई।
जिसके बाद प्रबंधन प्रभारी राजा राम शर्मा एवं इंद्रेश कुमार तिवारी द्वारा उक्त बस का पता लगाकर बैग वापस शिवम कुमार को दिलवाया। खास बात यह है कि बैग में लगभग 15 हजार रूपये, ATM कार्ड, जरूरी कागजात व सबसे आवश्यक शिवम कुमार के बच्चे का जॉइनिंग लेटर था।
राजा राम शर्मा एवं इंद्रेश कुमार तिवारी द्वारा शिवम कुमार को बैग में सभी कागजात व रूपए सही सलामत हस्तगत कराया गया। यात्री शिवम कुमार ने प्रबंधन प्रभारी राजा राम शर्मा एवं इंद्रेश कुमार तिवारी के ईमानदारी की प्रशंसा करते हुए परिवहन निगम को धन्यवाद दिया है।
आज के समय में जब छोटी छोटी रकम के लिए लोग अपना ईमान ख़राब कर ले रहे है, ऐसे में राजा राम शर्मा एवं इंद्रेश कुमार तिवारी का यह कार्य साधुवाद का पात्र है।

Janmat News 
