राजकीय डॉ बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज में धूमधाम से मनाई गई हैनीमैन की 270वी जयंती 

जनपद के देवकाली स्थित राजकीय डॉ बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय में होम्योपैधिक चिकित्सा विधा के जनक सैम्यूल हैनीमैन की 270वीं जयंती केक काटकर धूमधाम से मनाई गई।

अयोध्या/जनमत। जनपद के देवकाली स्थित राजकीय डॉ बृज किशोर होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं चिकित्सालय में होम्योपैधिक चिकित्सा विधा के जनक सैम्यूल हैनीमैन की 270वीं जयंती केक काटकर धूमधाम से मनाई गई। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर निगम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी व विशिष्ट अतिथि सीआरपीएफ के सेकंड इंचार्ज कमांडेंट स्वतंत्र शुक्ला और शास्वत बंसल ब्रिज किशोर के प्रपौत्र साथ में डॉ आनंद गोपाल सिंह मौजूद रहे। आए हुए सभी अतिथियों का ब्रजकिशोर होम्योपैथी हॉस्पिटल के प्राचार्य डॉ आशीष कुमार सिंह ने सभी को बुके देकर स्वागत किया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर आशीष कुमार सिंह के द्वारा किया गया। वहीं आए हुए अतिथियों ने सैम्युल हैनीमैन की चित्र पर दीप प्रज्वलन, माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके साथ ही एकेडमिक एवं विभिन्न खेल-कूद प्रतियोगिताओं में पुरुस्कार एवं प्रमाण पत्र वितरित किए गया।

इस दौरान एकेडमिक पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को ₹5100 का चेक श्री साई नाथ पोजी इस्टीट्‌यूट ऑफ होम्योपैथी प्रयागराज के निदेशक तथा प्रख्यात होम्योपैथिक चिकित्सक प्रोफेसर एस एम सिंह के द्वारा प्रायोजित किया गया। और सभी को प्रमाण पत्र दिया गया। वही प्राचार्य डॉ आशीष कुमार सिंह ने कहा कि सभी छात्र छात्रायें मेहनत से पढ़ाई करे सफलता प्राप्त करने के लिए कोई शॉर्टेंट नहीं होता है। निरतर मेहनत लगन के साथ ही लक्ष्य की प्राप्ति होती है। सभी लोग अपने लक्ष्य के साथ पढ़ाई करें और लक्ष्य की प्राप्ति करें।