मुख्य अतिथि अध्यक्ष नौतनवा ने छात्रों का उत्साहवर्धन हेतु दी एक कंप्यूटर की सौगात
शहीद वीर अब्दुल हमीद विद्यालय छपवा चौकी के निकट स्थित परिसर में सम्मान पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया।

महराजगंज (जनमत): शहीद वीर अब्दुल हमीद विद्यालय छपवा चौकी के निकट स्थित परिसर में सम्मान पुरस्कार वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद नौतनवा के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी जनाब जलालुद्दीन खान उपस्थित रहे। समारोह के दौरान बच्चों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। मुख्य अतिथि श्री त्रिपाठी ने छात्रों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों ने जिस आत्मविश्वास से कार्यक्रम प्रस्तुत किया एवं गणित अक्षरों की पहचान और उनका प्रयोग बताया, वह अत्यंत प्रशंसनीय है। उन्होंने कहा कि शिक्षा ही जीवन को दिशा देने का सबसे प्रभावशाली माध्यम है।
साथ ही उन्होंने विद्यालय को एक कंप्यूटर देने की घोषणा भी की, जिससे छात्रों को नई तकनीक से जोड़कर उनकी पढ़ाई को और बेहतर बनाया जा सके। इसी तरह विशिष्ट अतिथि ने भी एक कंप्यूटर देने की घोषणा की।विद्यालय के प्रबंधक जनाब अब्दुल कुद्दूश खाँ ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों, अभिभावकों, शिक्षकगण एवं छात्रों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बच्चों की सफलता में परिवार की अहम भूमिका होती है और अभिभावकों को चाहिए कि वे बच्चों को पढ़ाई के लिए निरंतर प्रोत्साहित करें, चाहे परिस्थितियाँ कैसी भी हों।
कार्यक्रम में नगर के प्रमुख गणमान्य नागरिकों में सभासद धर्मात्मा जायसवाल, अनिल जायसवाल,नितेश मणि त्रिपाठी, विनीत जायसवाल,युवा समाज सेवी गौतम जोशी सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे और छात्रों का उत्साहवर्धन किया। विद्यालय की इस पहल की उपस्थित सभी लोगों ने सराहना की और कहा कि इस तरह के आयोजनों से न केवल बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है, बल्कि उन्हें प्रोत्साहन और आत्मविश्वास भी मिलता है। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य रफीउद्दीन खाँ ने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए में धन्यवाद दिया। सभी उपस्थित अभिभावकों एवं विद्यार्थियों को जलपान वितरित किया गया।