रायबरेली में छह बच्चों की मां 20 वर्षीय युवक के साथ फरार, नकदी व जेवरात भी ले गई साथ

गयादीन ने बताया कि उसकी पत्नी पटनी बाजार जाने का बहाना बनाकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर पता चला कि वह गांव के युवक रामू के साथ चली गई है।

रायबरेली में छह बच्चों की मां 20 वर्षीय युवक के साथ फरार, नकदी व जेवरात भी ले गई साथ
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। जनपद के गुरबक्शगंज थाना क्षेत्र के कोरिहर ग्रामसभा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़ित गयादीन ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी 60 हजार रुपये नकद और घर के जेवरात लेकर गांव के ही 20 वर्षीय युवक रामू के साथ फरार हो गई।

गयादीन ने बताया कि उसकी पत्नी पटनी बाजार जाने का बहाना बनाकर घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर पता चला कि वह गांव के युवक रामू के साथ चली गई है।

पीड़ित पति गयादीन का कहना है कि वह शारीरिक रूप से विकलांग है और उसके छह छोटे-छोटे बच्चे हैं। बड़ा बेटा महज 15 वर्ष का है। गयादीन ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर अपनी आपबीती सुनाई और मामले में न्याय की गुहार लगाई। फिलहाल पुलिस ने तहरीर लेकर जांच शुरू कर दी है। यह मामला पूरे गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है।