बहराइच में जंगली जानवर का हमला, चार लोग घायल – ग्रामीणों में दहशत का माहौल

जनपद बहराइच की महसी तहसील में एक बार फिर जंगली जानवर की दस्तक ने लोगों के बीच भय और दहशत का माहौल बना दिया है।

बहराइच में जंगली जानवर का हमला, चार लोग घायल – ग्रामीणों में दहशत का माहौल
REPORTED BY - RIZWAN KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच/जनमत न्यूज। जनपद बहराइच की महसी तहसील में एक बार फिर जंगली जानवर की दस्तक ने लोगों के बीच भय और दहशत का माहौल बना दिया है। बीती देर रात हरदी थाना क्षेत्र के बदनपुरवा, मोतीपुरवा और सिसैय्या गांवों में अचानक मची अफरातफरी के दौरान एक जंगली जानवर ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया।

हमले में राजकुमार सिंह, त्रिलोकी, खैरुन्निशा और रंजना गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक सुरेश्वर सिंह आधी रात को ही गांव पहुंचे और पीड़ित परिवारों से मुलाकात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

सूचना पाकर वन विभाग और पुलिस की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और हमलावर जानवर की तलाश शुरू कर दी। फिलहाल ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है। गौरतलब है कि पिछले वर्ष भी इसी इलाके में खूंखार भेड़िये का आतंक देखने को मिला था। ऐसे में लोगों के बीच एक बार फिर दहशत फैल गई है।