सड़क हादसे में सगे मामा-भांजे की मौत 

जिले के रिजोर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला बरी के पास बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में सगे मामा-भांजे की मौत हो गई।

सड़क हादसे में सगे मामा-भांजे की मौत 
REPORTED BY - NAND KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

एटा/जनमत न्यूज। जिले के रिजोर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगला बरी के पास बुधवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में सगे मामा-भांजे की मौत हो गई। दोनों बाइक सवार युवक एक तेरहवीं संस्कार से लौटते समय तेज़ रफ्तार मैक्स पिकअप की चपेट में आ गए। हादसा रात करीब 10–11 बजे के बीच हुआ। दोनों युवक—सतीश चन्द्र (पुत्र रामसिंह), निवासी नगला तुला, थाना एका, जनपद फिरोजाबाद और विवेक कुमार (पुत्र अजब सिंह), निवासी अलीपुर, जनपद कासगंज—तेरहवीं संस्कार से बाइक से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान नगला बरी के समीप तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे की सूचना राहगीरों ने तत्काल रिजोर थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को एंबुलेंस से एटा स्थित वीरांगना अवंतीबाई मेडिकल कॉलेज भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के दौरान दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने दोनों शवों को मोर्चरी में रखवाकर शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू की। गुरुवार सुबह परिजनों द्वारा मृतकों की पहचान की गई। मृतक सतीश का भाई रामनरेश ने बताया कि दोनों मृतक सगे मामा-भांजे थे और संस्कार कार्यक्रम से लौटते वक्त यह हादसा हुआ।
थाना प्रभारी जितेंद्र पाल सिंह गौतम ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मौके पर पहुंचकर दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया था, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हादसे के बाद मृतकों के घरों में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में शोक की लहर है।