DGP राजीव कृष्ण पहुंचे कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन, नवनियुक्त आरक्षियों की JTC ट्रेनिंग का लिया जायजा

उत्तर प्रदेश में हाल ही में 60,244 आरक्षियों की नियुक्ति के बाद कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन को JTC केंद्र के रूप में चुना गया है। वर्तमान में यहां 231 नवनियुक्त आरक्षी रिपोर्ट कर चुके हैं, जिनमें 187 पुरुष और 18 महिलाएं शामिल हैं। जल्द ही यह संख्या 1,000 के करीब पहुंचने की उम्मीद है।

DGP राजीव कृष्ण पहुंचे कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन, नवनियुक्त आरक्षियों की JTC ट्रेनिंग का लिया जायजा
Published By: Satish Kashyap

लखनऊ/जनमत:उत्तर प्रदेश में हाल ही में 60,244 आरक्षियों की नियुक्ति के बाद कल्ली पश्चिम पुलिस लाइन को JTC केंद्र के रूप में चुना गया है। वर्तमान में यहां 231 नवनियुक्त आरक्षी रिपोर्ट कर चुके हैं, जिनमें 187 पुरुष और 18 महिलाएं शामिल हैं। जल्द ही यह संख्या 1,000 के करीब पहुंचने की उम्मीद है।

DGP राजीव कृष्णा ने 15 जून से शुरू हुई JTC ट्रेनिंग की समीक्षा की और प्रशिक्षण ले रहे सिपाहियों से संवाद भी किया। उन्होंने आरक्षियों से पुलिस सेवा में आने के उद्देश्य, तैयारी और अनुभव के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

इस मौके पर IG कल्याण भवन, पुलिस कमिश्नर अमरेंद्र सेंगर, जॉइंट पुलिस कमिश्नर (क्राइम) अमित वर्मा, DCP मुख्यालय, DCP साउथ, ADCP, ACP गोसाईंगंज सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे।

DGP ने पुलिस लाइन में मौजूद आवास, भोजन, प्रशिक्षण कक्ष, परेड ग्राउंड और अनुशासन व्यवस्था का गहन निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।