औरैया में सिंचाई विभाग की जमीन पर हुए अतिक्रमण पर प्रशासन का चलेगा बुलडोजर, 12 घरों पर नोटिस चस्पा
जिले में एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर अवैध कब्जों पर गरजने वाला है। सिंचाई विभाग की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान और दुकानों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है।

औरैया/जनमत न्यूज। जिले में एक बार फिर प्रशासन का बुलडोजर अवैध कब्जों पर गरजने वाला है। सिंचाई विभाग की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान और दुकानों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। प्रशासन ने 12 अतिक्रमणकारियों के घरों पर नोटिस चस्पा कर दिया है।
पूर्व में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए दिबियापुर नहर की सड़क किनारे बने कई मकान और दुकानें ढहा दी थीं। इसके बाद कुछ लोगों ने राहत के लिए इलाहाबाद हाईकोर्ट की शरण ली थी, लेकिन अदालत से कोई बड़ी राहत नहीं मिल पाई। अब एक बार फिर प्रशासन ने नोटिस चस्पा कर अतिक्रमणकारियों को अपना सामान स्वेच्छा से हटाने का समय दिया है।
जिलाधिकारी औरैया ने बताया कि इस मामले में अदालत में जनहित याचिका दाखिल की गई थी। सुनवाई के दौरान कुछ अतिक्रमण पहले ही हटाए जा चुके हैं, जबकि 12 लोगों को स्थगन आदेश मिला हुआ है। शेष अतिक्रमण पर कोई रोक नहीं है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हाईकोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए किसी भी कीमत पर अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
साथ ही, PWD की सड़क पर दोनों ओर किए गए अतिक्रमणों को लेकर भी नोटिस जारी किए गए हैं। प्रशासन ने कहा है कि यदि लोग स्वयं अतिक्रमण हटा लेते हैं तो उन्हें समय दिया जाएगा, अन्यथा बुलडोजर से कार्रवाई की जाएगी।