हिन्दू लड़कों को निशाना बना रही ‘नकली किन्नर गैंग’? 

‘नकली किन्नर गैंग’ हिन्दू युवकों को पहले नाच-गाने के लालच से अपने जाल में फंसाता है, फिर उनका लिंग परिवर्तन और धर्मांतरण कराता है।

हिन्दू लड़कों को निशाना बना रही ‘नकली किन्नर गैंग’? 
REPORTED BY - SANJAY KUMAR, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

मुजफ्फरनगर/बसेड़ा/जनमत न्यूज। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसने प्रशासन और समाज दोनों को हिलाकर रख दिया है। गोली उर्फ़ अनिकेत किन्नर नामक एक व्यक्ति ने कैमरे के सामने सनसनीखेज खुलासा करते हुए आरोप लगाया कि ‘नकली किन्नर गैंग’ हिन्दू युवकों को पहले नाच-गाने के लालच से अपने जाल में फंसाता है, फिर उनका लिंग परिवर्तन और धर्मांतरण कराता है।
पीड़ित गोली का आरोप है कि वह मुस्लिम समुदाय से जुड़े रिया, मुस्कान, नेहा उर्फ़ मोहसिन, नाजिम किन्नर और सरताज जैसे लोगों के गिरोह के चंगुल में फंस गया। गोली ने बताया कि उसे नाजिम बाजी के डेरे में बंधक बनाकर जबरदस्ती लिंग परिवर्तन किया गया और बार-बार गौमांस खिलाने और इस्लाम कबूलने का दबाव डाला गया।
गोली उर्फ अनिकेत ने कहा कि यह गैंग खास तौर पर कमजोर, दलित और आर्थिक रूप से पिछड़े हिन्दू लड़कों को अपना टारगेट बनाता है। पहले दोस्ती और भरोसा जीतते हैं, फिर धोखे से शरीर और धर्म दोनों बदलवाने की कोशिश करते हैं।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह पूरा मामला प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री अनिल कुमार की पुरकाजी विधानसभा क्षेत्र का है। इसके बावजूद पीड़ित परिवार अब तक इंसाफ के लिए भटक रहा है।
मीडिया के सामने गोली उर्फ़ अनिकेत ने पूरी आपबीती बताकर ‘नकली किन्नर गैंग’ के पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश किया।
इस मामले में हिन्दू युवा वाहिनी ने भी शासन-प्रशासन से सख्त कार्रवाई और निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं प्रशासन ने कहा है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। किसी भी व्यक्ति की दोषसिद्धि न्यायिक प्रक्रिया के तहत ही तय होगी।
यह मामला धार्मिक, सामाजिक और मानवीय दृष्टि से गहरी चिंता का विषय बन चुका है। समाज में भरोसे और अस्मिता पर हमले के आरोपों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।