छोटी सरयू नहर पुल के नीचे मिला 25 वर्षीय युवक का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप

मृतक की पहचान 25 वर्षीय रहमत अली पुत्र सलीम, निवासी इटईरामपुर खास के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि रहमत मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसे दौरे भी आते थे।

छोटी सरयू नहर पुल के नीचे मिला 25 वर्षीय युवक का शव, क्षेत्र में मचा हड़कंप
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जनपद बलरामपुर के उतरौला तहसील क्षेत्र थाना गैढ़ास बुजुर्ग अंतर्गत इटई रामपुर खास गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब छोटी सरयू नहर पर बने पुल के नीचे राहगीरों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। शव देखे जाने की सूचना आग की तरह फैल गई और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

मौके पर पहुंची थाना गैढ़ास बुजुर्ग पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और शिनाख्त की। मृतक की पहचान 25 वर्षीय रहमत अली पुत्र सलीम, निवासी इटईरामपुर खास के रूप में हुई। परिजनों ने बताया कि रहमत मानसिक रूप से अस्वस्थ था और उसे दौरे भी आते थे। घटना की जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया।

सूचना मिलने पर प्रधान प्रतिनिधि फखरुद्दीन खान और बब्बू खान भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने परिजनों के प्रति गहरा शोक व्यक्त किया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने बताया कि “परिजनों के शक के आधार पर जांच के लिए फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि कहीं किसी ने चोरी या अन्य कारण से घटना को अंजाम तो नहीं दिया।”

पुलिस का कहना है कि मामले की जांच हर एंगल से की जा रही है ताकि किसी भी तरह का संदेह बाकी न रह जाए और पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।