एंटी करप्शन टीम ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अकाउंटेंट को रंगे हाथों पकड़ा

शिकायत की पुष्टि के बाद लखनऊ से पहुंची 6 सदस्यीय एंटी करप्शन टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी अकाउंटेंट को पकड़ा।

एंटी करप्शन टीम ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के अकाउंटेंट को रंगे हाथों पकड़ा
REPORTED BY - VRUN DUBEY, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज। जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तैनात अकाउंटेंट हरेन्द्र सिंह चौहान को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई एक सिपाही द्वारा की गई शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें आरोप लगाया गया था कि अकाउंटेंट भ्रष्टाचार में लिप्त है।

शिकायत की पुष्टि के बाद लखनऊ से पहुंची 6 सदस्यीय एंटी करप्शन टीम ने योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई करते हुए आरोपी अकाउंटेंट को पकड़ा। गिरफ्तारी के तुरंत बाद टीम उसे पूछताछ के लिए डाक बंगले लेकर पहुंची, जहां भ्रष्टाचार से जुड़े लेन-देन और अन्य तथ्यों की जांच की जा रही है।

पूरा मामला कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र का है और इस कार्रवाई के बाद पुलिस अधीक्षक कार्यालय में हड़कंप मचा हुआ है। एंटी करप्शन टीम आगे की विधिक कार्रवाई में जुटी है।