पुरानी रंजिश में घर में घुसकर मारपीट, युवक गंभीर रूप से घायल
पुरानी रंजिश के चलते गांव के आधा दर्जन दबंगों ने एक घर में घुसकर जमकर मारपीट कर दी। हमले में उमेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
बुलंदशहर/जनमत न्यूज। थाना खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के जंक्शन चौकी अंतर्गत गांव जाहिदपुर कला में पुरानी रंजिश के चलते गांव के आधा दर्जन दबंगों ने एक घर में घुसकर जमकर मारपीट कर दी। हमले में उमेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी। घायल उमेश कुमार को खुर्जा के जटिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।
पीड़ित की लिखित शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस ने जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

Janmat News 
