सीट पर मची घमासान के बीच जीतन राम मांझी का बयान बोले जो भी सीट मिलेगी उसी पर लड़ेंगे !
बिहार में विधानसभा चुनाव के मतदान और परिणाम के तारीखों का ऐलान हो चुका है. अब बस मतदान में कुछ ही समय बचा हुआ है. पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा करना शुरू कर चुकी है.

बिहार में विधानसभा चुनाव के मतदान और परिणाम के तारीखों का ऐलान हो चुका है. अब बस मतदान में कुछ ही समय बचा हुआ है. पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा करना शुरू कर चुकी है. NDA भी शीट शेयरिंग फॉर्मूले को अंतिर रूप देने में जुटी है. हालांकि, ये इतनी आसानी से पूरा होता नहीं दिख रहा है. क्योंकि NDA में शामिल कई दल सीट बंटवारे को लेकर संतुष्ट नहीं दिख रहे और ज्यादा सीटों की डिमांड कर रहे हैं.
आज (शनिवार) को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्युलर) पार्टी की संसदीय बोर्ड की बैठक है. इस बैठक से पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आजतक से ख़ास बातचीत की है.
आजतक से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, 'फैसला होना है. यहां भी बातें हुई हैं. दिल्ली में भी बातें हुई हैं. अंतिम फैसला तो वहीं न होता है. हम NDA के पार्टनर हैं. NDA के पार्टनर लोग दिल्ली में बैठे हैं. हमारे लोग वहां गए भी हैं. हम भी जा रहे हैं.
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के सीट शेयरिंग के बयान पर मांझी ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'नड्डा अध्यक्ष हैं. वो जो कहेंगे मानना ही पड़ेगा. अध्यक्ष बोल रहे हैं सीट शेयरिंग फ़ाइनल हो गया है तो हो गया होगा. हमको इसे लेकर अभी पता नहीं है. जो सीटें मिलेंगी उसपर लड़ेंगे. हम अनुशासित लोग हैं अनुशासन में रहेंगे