थप्पड़ मारने वाले आरोपी को 11 लाख रुपये देने के मामले पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरकार पर किया तीखा प्रहार

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “जिनकी मानसिकता, सोच और विचार गंदे हों, उनसे किसी अच्छाई की उम्मीद करना बेवकूफी है।

थप्पड़ मारने वाले आरोपी को 11 लाख रुपये देने के मामले पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने सरकार पर किया तीखा प्रहार
REPORTED BY - MAHATAB KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

रायबरेली/जनमत न्यूज। जिले में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था और सरकार पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने हाल ही में सामने आए उस मामले पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें उन पर थप्पड़ मारने वाले आरोपी को कथित तौर पर आशीष तिवारी द्वारा 11 लाख रुपये का चेक दिए जाने की बात सामने आई है।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा, “जिनकी मानसिकता, सोच और विचार गंदे हों, उनसे किसी अच्छाई की उम्मीद करना बेवकूफी है। ऐसे चोर-उचक्के, अराजक तत्व और मानसिक दिवालिया लोग ही कानून को ठेंगा दिखाते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि इन शैतानी हरकतों ने प्रदेश की कानून-व्यवस्था को खोखला कर दिया है।

पूर्व मंत्री ने व्यंग्य करते हुए कहा, “जिनके घर में खाने का ठिकाना नहीं, वे 11 लाख रुपये देने की बात करते हैं। यह तभी संभव है जब सरकार ऐसे अराजक तत्वों को संरक्षण दे रही हो। प्रदेश में जंगलराज कायम है और कानून का डर खत्म हो चुका है।”

मौर्य ने कहा कि आरोपी का असली चेहरा अब जनता के सामने आ चुका है और लोग यह समझ रहे हैं कि कानून को धता बताने वाले कौन हैं। उन्होंने इस घटना को प्रदेश में बिगड़ते हालात का उदाहरण बताते हुए कड़ी निंदा की।