ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन

इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमियों ने भाग लिया। देश के विभिन्न हिस्सों से आए नामी शायरों और कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को प्रभावित किया।मुशायरे में शायरा इल्मा हाशमी, गुले सबा, निखत मुरादाबादी, मारूफ आलम, अकमल बलरामपूरी, चांदनी शबनम और चुलबुल जैसे प्रसिद्ध शायरों ने शिरकत की। इनके साथ स्थानीय शायर फरहान नेहाल ने भी अपनी प्रभावशाली शायरी पेश की।

ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन
Published By - ANKUSH PAL

 बलरामपुर से गुलाम नबी की रिपोर्ट... 

बलरामपुर (जनमत) :- यूपी के  बलरामपुर के ब्लॉक श्रीदत्तगंज क्षेत्र के महदेईया बाजार में स्थित रॉयल पैलेस में गुरुवार रात मे ऑल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में साहित्य प्रेमियों ने भाग लिया। देश के विभिन्न हिस्सों से आए नामी शायरों और कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को प्रभावित किया।मुशायरे में शायरा इल्मा हाशमी, गुले सबा, निखत मुरादाबादी, मारूफ आलम, अकमल बलरामपूरी, चांदनी शबनम और चुलबुल जैसे प्रसिद्ध शायरों ने शिरकत की। इनके साथ स्थानीय शायर फरहान नेहाल ने भी अपनी प्रभावशाली शायरी पेश की।

शायरों द्वारा पेश किए गए एक से बढ़कर एक अशआर पर श्रोताओं ने जमकर तालियां बजाईं। देर रात तक कार्यक्रम में श्रोताओं का उत्साह बना रहा। इस आयोजन से क्षेत्र में साहित्यिक माहौल जीवंत हो उठा। अतिथि के रूप मे ईमरान बिलडर , डाक्टर रहीम सिद्दीकी,सपा नेता महेंद्र विक्रम अकेला, जुनैद सूरी, डॉ सलमान, कौशल मास्टर, आमिर निजाम, मुशाहिद, अली अहमद,  अयान आदि मौजूद रहे।