पवन सिंह की पत्नी ने ज्योति ने रखा करवा चौथ का व्रत, इंस्टाग्राम पर भावनात्मक पोस्ट !

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने करवा चौथ का व्रत रखा था. ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि भगवान मेरी जैसी अभागन कोई ना हो, लेकिन कर्तव्य निभाती रहूंगी. वीडियो में ज्योति सिंह करवा चौथ पर अकेले पूजा करते हुए नजर आ रही हैं

पवन सिंह की पत्नी ने ज्योति ने रखा करवा चौथ का व्रत, इंस्टाग्राम पर भावनात्मक पोस्ट !
publishesd by- JYOTI KANOJIYA

पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने करवा चौथ का व्रत रखा था. ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि भगवान मेरी जैसी अभागन कोई ना हो, लेकिन कर्तव्य निभाती रहूंगी. वीडियो में ज्योति सिंह करवा चौथ पर अकेले पूजा करते हुए नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि पत्नी होने के नाते अपना कर तब निभाती रहूंगी. भगवान से बस यही दुआ है मेरी जैसी अभागन कोई और ना बने. सभी माताओं और बहनों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं. 39 सेकंड के वीडियो के बैकग्राउंड में पवन सिंह की आवाज में भोजपुरी गाना बज रहा है. पल-पल पहाड़ नियम लगे समइया, जियरा रहले पिया तोहरा बिना हमार जिंदगी उदास.

ज्योति सिंह ने शेयर किया करवा चौथ का वीडियो

ज्योति सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया जिसमें वे लाल जोड़े में सजी दिखाई दीं. हाथों में करवा चौथ की थाली लिए उन्होंने पहले चांद को अर्घ्य दिया और फिर पानी पीकर व्रत तोड़ा. वीडियो में उनकी मुस्कुराहट और पारंपरिक साज-सज्जा देख कई यूजर्स ने इसे ‘ड्रामा’ बताते हुए ट्रोल भी किया

ज्योति सिंह ने पति पवन सिंह लिए इंस्टाग्राम पर किया पोस्ट !

ज्योति ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो साझा की जिसमें वे हाथ जोड़े खड़ी नजर आ रही हैं. तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा – “सभी माताओं एवं बहनों को करवा चौथ की हार्दिक शुभकामनाएं!!” लेकिन जो बात सबसे ज्यादा चौंकाने वाली थी, वह यह कि इस पोस्ट में ज्योति के नाम के नीचे अब भी ‘पवन सिंह’ लिखा हुआ था. लोगों ने तुरंत नोटिस किया कि कानूनी विवादों के बावजूद उन्होंने पति का नाम नहीं हटाया है.