समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल पहुंचे बलरामपुर किया जनसभा को संबोधित !

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने मध्य प्रदेश के दमोह में युवक को पैर धुलवा कर पानी पिलाने की घटना को मानवता के लिए शर्मनाक बताया है ।

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल पहुंचे बलरामपुर किया जनसभा को संबोधित !
REPORTED BY-GULAM NABI PUBLISHED BY- JYOTI KANOJIYA

बलरामपुर से जनमत न्यूज़ :- समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने  मध्य प्रदेश के दमोह में युवक को पैर धुलवा कर पानी पिलाने की घटना को मानवता के लिए शर्मनाक बताया है । समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने इस घटना की निंदा करते हुए कहा है कि  इस तरह की घटनाएं मानवता के लिए शर्मनाक है लेकिन देश में कुछ ताकते ऐसी है कि उनकी हमेशा से इच्छा रही है कि कहीं पैर धुलवा कर पिलाएंगे तो कहीं मंदिर में नहीं घुसने देंगे । यहां तक कि देश के पूर्व राष्ट्पति को उड़ीसा में अपने भगवान से घुसने नहीं दिया गया उनको अपने भगवान से दूर रखा गया । यही नहीं यूपी के मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव के घर को गंगाजल से धुलवाया । उन्होंने कहा कि जब तक गैर बराबरी समाप्त नहीं होगी पीडीए का संघर्ष चलता रहेगा । 
          समाजवादी पार्टी के प्रदेश श्याम लाल बलरामपुर में आयोजित पीडीए सम्मेलन में हिस्सा लेने आए थे ।  प्रदेश अध्यक्ष ने पद्मभूषण से सम्मानित  जगतगुरू राम भद्राचार्य द्वारा आर्थिक आधार पर आरक्षण की की वकालत किए जाने पर कहा कि जातिगत आरक्षण देश का एक अहम मुद्दा है जो सामाजिक और राजनीतिक रूप से कमजोर को लोगों को आगे बढ़ाने का कार्य करता है लेकिन बीजेपी और आरएसएस अपने तांत्रिकों के माध्यम से लोगों को गूंगे बहरे और स्वर्ग की सैर करा कर देश को गुलाम बनाना चाह रही है । उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस के लोग कभी नहीं चाहते कि दलित , पिछड़े समाज में तरक्की कर सके । सपा प्रदेश अध्यक्ष ने सपा नेता आजम खां को  सरकार द्वारा वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि आजम खां देश के नेता है ।

बीजेपी सरकार ने उन पर मुर्गी चोरी बकरी चोरी जैसे आरोप लगा कर उन्हें जेल भेजवाया था लेकिन कोर्ट से उन्हें इंसाफ मिल रहा है । उन्होंने बीजेपी सरकार पर हमला करते हुए कहा कि देश में जब से बीजेपी की सरकार बनी है । दलितों , पिछड़ों , आदिवासियों, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार लगातार बढ़ता जा रहा है । उन्होंने कहा कि बीजेपी नफरत की राजनीत करके सत्ता में बने रहना चाहती है लेकिन इस बार जनता नफरत की राजनीति करने वालों को सबक सिखाएगी । उन्होंने केशव प्रसाद मौर्या, बीएसपी प्रदेश अध्यक्ष की तरफ इशारा करते हुए कहा कि  चुनाव नजदीक आते ही कुछ बहेलिया जाल लेकर आ जाते है और जाति के नाम पर मतदाताओं को   ठगने का काम करते है ।

उन्होंने कहा कि उतर प्रदेश में आने वाले विधान सभा चुनाव में यही पीडीए के लोग बीजेपी को सत्ता से बाहर करेंगे क्योंकि पीडीए समाज समझ चुका है कि बीजेपी उन्हें बेवकूफ बना रही है सभा को  सांसद राम शिरोमणि वर्मा , गैसड़ी के विधायक राकेश यादव , सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता मनोज यादव , प्रदेश सचिव ओंकार पटेल , जिलाध्यक्ष मणि लाल कश्यप सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया ।