उतरौला में भव्य बाल मेले का आयोजन, बच्चों ने दिखाया हुनर और रचनात्मकता

बाल मेले में विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। बच्चों द्वारा स्वयं लगाए गए स्टॉलों पर चाउमीन, मोमो, पिज़्ज़ा, बर्गर, गोलगप्पे, पाव भाजी, केक, बिस्किट, चिप्स, शरबत, जूस सहित अनेक प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध रहे। व

उतरौला में भव्य बाल मेले का आयोजन, बच्चों ने दिखाया हुनर और रचनात्मकता
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर से गुलाम नबी की रिपोर्ट —

बलरामपुर/जनमत न्यूज। उतरौला नगर स्थित टाइनी टाट्स इंटर कॉलेज परिसर में टाइनी टाट्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल एवं टाइनी टाट्स इंटर कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में एक विशाल, रंगारंग और आकर्षक बाल मेले का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। मेले का शुभारंभ विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली, संरक्षक मोहम्मद मोईन एवं प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह द्वारा संयुक्त रूप से विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया।

बाल मेले में विद्यालय की विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। बच्चों द्वारा स्वयं लगाए गए स्टॉलों पर चाउमीन, मोमो, पिज़्ज़ा, बर्गर, गोलगप्पे, पाव भाजी, केक, बिस्किट, चिप्स, शरबत, जूस सहित अनेक प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन उपलब्ध रहे। वहीं मनोरंजन के लिए रिंग थ्रो, निशानेबाजी, लकी ड्रा, डार्ट गेम, गेंद फेंक प्रतियोगिता एवं अन्य फन गेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस मेले के माध्यम से बच्चों ने खरीद-बिक्री की प्रक्रिया को समझते हुए व्यवहारिक ज्ञान अर्जित किया।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय में आयोजित विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जैसे खो-खो, कबड्डी, वॉलीबॉल आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सामान्य ज्ञान, पाक कला, पेंटिंग सहित विभिन्न सह-शैक्षणिक गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

बाल मेले में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र रहे। नृत्य, गीत, नाटक और समूह नृत्य की प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोह लिया और कार्यक्रम स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। बच्चों की प्रतिभा देख अभिभावक एवं अतिथि भावविभोर नजर आए।

इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर सैफ अली ने कहा कि बाल मेले का उद्देश्य बच्चों में आत्मनिर्भरता, नेतृत्व क्षमता, टीमवर्क और व्यवहारिक ज्ञान का विकास करना है। ऐसे आयोजनों से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है और उनकी छिपी प्रतिभाओं को निखारने का अवसर मिलता है।


प्रधानाचार्य मनीष कुमार सिंह ने कहा कि बाल मेला बच्चों के लिए सीखने का एक सशक्त मंच है, जहां वे पुस्तकीय ज्ञान के साथ जीवन कौशल भी सीखते हैं। भविष्य में भी विद्यालय द्वारा इस प्रकार के रचनात्मक और शिक्षाप्रद कार्यक्रम आयोजित किए जाते रहेंगे।

बाल मेले में शिक्षक, अभिभावक एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और सभी ने आयोजन की भूरी-भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम का समापन उत्साहपूर्ण एवं सकारात्मक वातावरण में हुआ।