अमेठी में गोकशी की योजना बनाते पति-पत्नी गिरफ्तार, चापड़ व अन्य सामग्री बरामद

उप्र के अमेठी जिले क़ी थाना गौरीगंज पुलिस ने गोकशी क़ी योजना बना रहे पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से एक चापड़,लकड़ी का ठीहा व रस्सी बरामद हुआ।

अमेठी में गोकशी की योजना बनाते पति-पत्नी गिरफ्तार, चापड़ व अन्य सामग्री बरामद
Published By- Diwaker Mishra

अमेठी से राम मिश्रा की रिपोर्ट

अमेठी/जनमत न्यूज़। उप्र के अमेठी जिले क़ी थाना गौरीगंज पुलिस ने गोकशी क़ी योजना बना रहे पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया। उनके कब्जे से एक चापड़,लकड़ी का ठीहा व रस्सी बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी कर पुलिस ने आवाश्यक विधिक कार्रवाई क़ी।

पुलिस के मुताबिक थाना गौरीगंज पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि रोहसी गांव के निकट नाले के किनारे कुछ लोग गोकशी करने की योजना बना रहे हैं।

मुखबिर से प्राप्त सूचना पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा कि तीन व्यक्ति जिनमें से दो पुरुष व एक महिला हैं,एक गाय के बछड़े को जमीन पर गिराये हुए थे।पुलिस टीम के घेराबन्दी करने पर अभियुक्तगण द्वारा भागने का प्रयास किया गया ।

पुलिस टीम द्वारा हिकमत अमली से एक अभियुक्त व एक अभियुक्ता को गिरफ्तार किया गया। नाम पता पूछने पर अभियुक्त ने अपना नाम मोहर्रम अली निवासी थानाक्षेत्र गौरीगंज अमेठी बताया तथा अभियुक्ता ने अपना नाम आयशा बानो पत्नी मोहर्रम अली बताया। अभियुक्तों के कब्जे से एक लकड़ी का ठीहा,चापड़ प्लास्टिक के झोले में तराजू,रस्सी,पालीथीन,लोहे का बांट बरामद हुआ।

पुलिस की पूछताछ करने पर अभियुक्त मोहर्रम अली ने बताया वह उसकी पत्नी आयशा बानो व अन्य तीसरा व्यक्ति जो कि मौके का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा ने मिलकर छुट्टा गोवंशों को पकड़कर इसी नाले के पास लाकर गोकशी करते हैं।आज भी वह तीनों लोग मिलकर बछड़े को लाकर गोकशी करने की तैयारी कर रहे थे। गिरफ्तारी व बरामदगी कर पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही की।