भदोही: जमीन विवाद में युवक पर जानलेवा हमला, पैर काटने की कोशिश; आरोपियों को तलाश रही पुलिस
भदोही जनपद के सुरियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत कनकपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर बुधवार देर रात एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
भदोही से आनंद तिवारी की रिपोर्ट
भदोही/जनमत न्यूज़। उप्र के भदोही जनपद के सुरियावां थाना क्षेत्र अंतर्गत कनकपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर बुधवार देर रात एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गांव निवासी विनोद कुमार चौहान (35) बुधवार रात अपने घर में सो रहे थे, तभी पुरानी जमीन रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमलावरों ने युवक का पैर काटने की भी कोशिश की, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद परिजन घायल युवक को तत्काल जिला अस्पताल भदोही लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए उसे वाराणसी स्थित बीएचयू ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। फिलहाल युवक का इलाज जारी है और उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही सुरियावां पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। गांव में घटना के बाद से दहशत का माहौल है।

Janmat News 
