कन्नौज में बोले अखिलेश यादव- PDA की वजह से UGC लाएं हैं भाजपा वाले
कन्नौज के गुरसहायगंज में पहुंचे सपा सुप्रीमो व कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने कहा कन्नौज क्षेत्र से न जाने कब से हम लोग जुड़े हुए हैं, कन्नौज का विकास होगा तो लोगों का भी विकास होगा।
कन्नौज से अश्विनी पाठक की रिपोर्ट
कन्नौज/जनमत न्यूज़। कन्नौज के गुरसहायगंज में पहुंचे सपा सुप्रीमो व कन्नौज सांसद अखिलेश यादव ने कहा कन्नौज क्षेत्र से न जाने कब से हम लोग जुड़े हुए हैं, कन्नौज का विकास होगा तो लोगों का भी विकास होगा।
उन्होंने कहा जो काम समाजवादियों ने शुरू किए थे वह भाजपा ने पूरे करना तो दूर, कोई नया काम ऐसा नहीं किया जिससे जनता को लाभ पहुंचे। बोले सेंसस जो होगा उसमें सरकार से मेरी मांग है कि जातीय जनगणना हो।
मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव बोले असम और नॉर्थ ईस्ट के इलाके को डॉक्टर लोहिया और समाजवादी नेता चाहते थे कि वह हमसे जुड़ाव महसूस करें। उसका नाम उर्वशियम भी होना चाहिए था। बोले अभी PDA ने बीजेपी को हराया है, PDA की ताकत से बहुत लोग घबराए हुए हैं। ये लोग PDA की वजह से UGC लाएं हैं।"
यूजीसी पर बोले हमे कुछ नहीं कहना है, जातीय जनगणना हो उससे हमें हर जाति को हक और सम्मान दिलाने में आसानी होगी, तो झगड़ा नहीं होगा, बीजेपी झगड़ा चाहती है।

Janmat News 
