कुर्मी समाज और भारतीय किसान यूनियन का हल्ला बोल प्रदर्शन
पल्लवी पटेल ने कहा कि जब तक कुर्मी समाज एक नहीं होगा, तब तक अधिकार और कुर्सी नहीं मिलेगी। मामला थाना तारुन क्षेत्र के शिवकुमार वर्मा से जुड़ा हुआ है।शिवकुमार वर्मा के साथ मारपीट के बाद थाने के सामने हुआ था सैकड़ों लोगों का प्रदर्शन। प्रदर्शन के बाद पुलिस ने 95 लोगों के खिलाफ दर्ज किया था मुकदमा। मुकदमे में माफिया और हिस्ट्रीशीटर दिलीप वर्मा का नाम भी शामिल।
अयोध्या से जनमत न्यूज़ के लिए आज़म खान की रिपोर्ट....
अयोध्या (जनमत) :- यूपी के अयोध्या के सिविल लाइन स्थित गांधी पार्क में कुर्मी समाज और भारतीय किसान यूनियन का हल्ला बोल प्रदर्शन।सिराथू की विधायक पल्लवी पटेल ने जिला प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा। गांधी पार्क में धरने को संबोधित करते हुए पल्लवी पटेल ने समाज की एकता पर जोर दिया।
पल्लवी पटेल ने कहा कि जब तक कुर्मी समाज एक नहीं होगा, तब तक अधिकार और कुर्सी नहीं मिलेगी। मामला थाना तारुन क्षेत्र के शिवकुमार वर्मा से जुड़ा हुआ है।शिवकुमार वर्मा के साथ मारपीट के बाद थाने के सामने हुआ था सैकड़ों लोगों का प्रदर्शन। प्रदर्शन के बाद पुलिस ने 95 लोगों के खिलाफ दर्ज किया था मुकदमा। मुकदमे में माफिया और हिस्ट्रीशीटर दिलीप वर्मा का नाम भी शामिल।
वहीँ मुकदमे वापस लेने की मांग को लेकर गांधी पार्क में आज धरना प्रदर्शन। प्रदर्शन के दौरान विधायक पल्लवी पटेल खुद धरने पर बैठ गईं।मौके पर पहुंचे एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने निर्दोषों पर कार्रवाई न होने का दिया आश्वासन। दिलीप वर्मा पर 51 आपराधिक मुकदमे दर्ज है।दिलीप वर्मा द्वारा आयोजन में फंडिंग को लेकर भी चर्चाएं तेज।

Janmat News 
