लखनऊ में होने जा रहा न्यायिक सेवा संघ का महाधिवेशन, 23 और 24 अगस्त को जुटेंगे न्यायाधीश गण
महाधिवेशन में न्यायिक व्यवस्था की चुनौतियों, न्यायाधीशों की कार्य परिस्थितियों तथा न्यायालयों में लंबित मुकदमों के शीघ्र निस्तारण पर प्रमुख रूप से चर्चा होगी।

लखनऊ/जनमत न्यूज। आगामी 23 एवं 24 अगस्त को राजधानी लखनऊ में न्यायिक सेवा संघ का भव्य महाधिवेशन आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेशभर से न्यायाधीशगण जुटेंगे और न्यायिक सेवा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गहन मंथन होगा।
महाधिवेशन के लिए तैयारियां अंतिम चरण में हैं। न्यायाधीश गणों ने अपने सहयोगियों एवं गणमान्य लोगों को कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण भी दिया है। बताया जा रहा है कि इस महाधिवेशन में न्यायिक व्यवस्था की चुनौतियों, न्यायाधीशों की कार्य परिस्थितियों तथा न्यायालयों में लंबित मुकदमों के शीघ्र निस्तारण पर प्रमुख रूप से चर्चा होगी।
कार्यक्रम में विभिन्न सत्रों के माध्यम से न्यायिक कार्य प्रणाली को और अधिक प्रभावी व पारदर्शी बनाने के सुझाव भी सामने आएंगे। आयोजन समिति का कहना है कि यह महाधिवेशन न केवल न्यायाधीशों को एक साझा मंच उपलब्ध कराएगा बल्कि न्यायिक सेवा को सुदृढ़ और जनसुलभ बनाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।