हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर मुजफ्फरनगर में वकीलों की पूर्ण हड़ताल, न्यायिक कार्य रहा ठप

अधिवक्ताओं के आंदोलन को शहर के व्यापारियों का भी व्यापक समर्थन मिला। व्यापारियों ने अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद रखकर एकजुटता का प्रदर्शन किया,

हाई कोर्ट बेंच की मांग को लेकर मुजफ्फरनगर में वकीलों की पूर्ण हड़ताल, न्यायिक कार्य रहा ठप
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

मुजफ्फरनगर से संजय कुमार की रिपोर्ट —

मुजफ्फरनगर/जनमत न्यूज। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर बुधवार को मुजफ्फरनगर के अधिवक्ताओं ने पूर्ण हड़ताल रखी। हड़ताल के चलते जनपद की सभी अदालतों में न्यायिक कार्य पूरी तरह ठप रहा, जिससे वादकारियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।

अधिवक्ताओं के आंदोलन को शहर के व्यापारियों का भी व्यापक समर्थन मिला। व्यापारियों ने अपनी दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद रखकर एकजुटता का प्रदर्शन किया, जिसके कारण प्रमुख बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा और व्यापारिक गतिविधियां प्रभावित रहीं।

वकीलों का कहना है कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश की बड़ी आबादी को न्याय प्राप्त करने के लिए इलाहाबाद हाई कोर्ट तक लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। इससे समय और धन दोनों की बर्बादी होती है। अधिवक्ताओं ने तर्क दिया कि मामलों की संख्या और जनसंख्या के अनुपात में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाई कोर्ट बेंच की स्थापना बेहद जरूरी है। उन्होंने मांग की कि मुजफ्फरनगर या पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसी उपयुक्त स्थान पर शीघ्र हाई कोर्ट बेंच स्थापित की जाए।

व्यापारियों ने भी इस मांग को जनहित से जुड़ा बताते हुए अधिवक्ताओं का समर्थन किया और कहा कि हाई कोर्ट बेंच की स्थापना से न केवल आम जनता को राहत मिलेगी, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी गति मिलेगी।

आंदोलन के दौरान अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगों पर शीघ्र सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया तो आंदोलन को और अधिक व्यापक और तेज किया जाएगा। वहीं, प्रशासन की ओर से कानून-व्यवस्था बनाए रखने और स्थिति पर नजर रखने की बात कही गई है।