पुलिस ने लूट की दो घटनाओं का किया खुलासा, तीन अभियुक्त गिरफ्तार, लूट का माल बरामद
थाना कोतवाली नगर पुलिस ने लूट की दो बड़ी घटनाओं का सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।

बलरामपुर/जनमत न्यूज। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने लूट की दो बड़ी घटनाओं का सफलतापूर्वक अनावरण करते हुए तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की इस कार्रवाई से नगर क्षेत्र में फैली सनसनी पर विराम लगा है। गिरफ्तार अभियुक्तों से लूट का सामान भी बरामद कर लिया गया है।
मामला थाना कोतवाली नगर क्षेत्र का है। दिनांक 17 अगस्त 2025 को वादी कौशल नाथ तिवारी ने थाना कोतवाली नगर में तहरीर दी थी कि अज्ञात मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने उनकी पुत्री के कान से सोने की बाली छीन ली और हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। इस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की। इसी तरह 18 अगस्त को वादिनी मिथलेश शुक्ला पत्नी ओम प्रकाश शुक्ला ने भी तहरीर दी कि 13 अगस्त को जब वह ई-रिक्शा से बलरामपुर जा रही थीं, तभी MLK पीजी कॉलेज के पास दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवारों ने उनके कान की सोने की बाली लूट ली। इस पर भी मुकदमा दर्ज किया गया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में कोतवाली नगर पुलिस टीम ने घटनाओं का पर्दाफाश करने के लिए CCTV फुटेज खंगाले और मुखबिर की सूचना पर आम की बाग के किनारे, सुआव नाला से गेल्हापुर मार्ग से अभियुक्त मोनू सोनी पुत्र अनिल सोनी निवासी पुरैनिया तालाब टेढ़ी बाजार तथा उत्सव सिंह पुत्र चक्रवीर सिंह निवासी महेश्वर दत्त सिंह कालोनी काली को गिरफ्तार किया। दोनों ने पूछताछ में घटनाओं को कबूलते हुए बताया कि 13 अगस्त और 17 अगस्त को उन्होंने सोने की बालियां छीनीं और लूटे गए गहनों को राजू सोनी पुत्र स्व. मदन मोहन सोनी निवासी नई बाजार को बेच दिया।
राजू सोनी को पुलिस ने परेड ग्राउंड से गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों ने बताया कि पहली घटना में लूटी गई बालियां उन्होंने 5500 रुपये में बेची थीं और रुपए आपस में बांट लिए थे, वहीं दूसरी घटना के गहनों को बेचने की कोशिश में थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।
पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक ने इस सफलता पर टीम को सराहना दी और कहा कि शहर में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अभियान तेज किया जाएगा।