तीन बच्चे गर्रा नदी में डूबे, पुलिस कर रही शवों की तलाश

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में उस समय मातम छा गया जब नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूब गए। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे बकरी चराने गए थे, तभी नदी में नहाने चले गए, लेकिन पानी गहरा होने के कारण तीनों नदी में डूब गए।

तीन बच्चे गर्रा नदी में डूबे, पुलिस कर रही शवों की तलाश

शाहजहांपुर/जनमत। उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में उस समय मातम छा गया जब नदी में नहाने गए तीन बच्चे डूब गए। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे बकरी चराने गए थे, तभी नदी में नहाने चले गए, लेकिन पानी गहरा होने के कारण तीनों नदी में डूब गए। जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों में कोहराम मच गया। बच्चों की तलाश शुरू की गई। काफी मशक्कत के बावजूद बच्चों का अभी तक पता नहीं लगा है। वहीं पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि सदर बाजार थाना क्षेत्र के मामुड़ी मोहल्ले में रहने वाले चार बच्चे सोमवार दोपहर बाद गर्रा नदी के किनारे बकरी चराने गए थे। उन्होंने कहा कि इस दौरान शाहरुख (12), शोएब (14) और अखलाक (11) नदी में नहाने के लिए चले गए।

उन्होंने बताया कि पानी गहरा होने के कारण बच्चे डूबने लगे और शाहरुख के भाई जीशान ने जब इन्हें डूबते देखा तो उसने घर जाकर परिजनों को सूचना दी (एसडीआरएफ) की टीम स्थानीय पुलिस के जवान भी मौके पर हैं। और बच्चों की तलाश जारी है। 

REPORTED BY - RAJEEV SHUKLA

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR