मेडिकल कॉलेज बहराइच में सेंट्रल स्टेराइल सप्लाई डिपार्टमेंट (CSSD) का शुभारंभ

कार्यक्रम का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. संजय खत्री द्वारा किया गया। उन्होंने विभाग का औपचारिक उद्घाटन करते हुए कहा “सेंट्रल स्टेराइल सप्लाई डिपार्टमेंट की स्थापना हमारे इंफेक्शन कंट्रोल सिस्टम को और मजबूत करेगी।

मेडिकल कॉलेज बहराइच में सेंट्रल स्टेराइल सप्लाई डिपार्टमेंट (CSSD) का शुभारंभ
REPORTED BY - RIZWAN KHAN, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच/जनमत न्यूज। मेडिकल कॉलेज बहराइच में गुरुवार को सेंट्रल स्टेराइल सप्लाई डिपार्टमेंट (CSSD) का विधिवत शुभारंभ किया गया। यह विभाग अस्पताल की संक्रमण नियंत्रण प्रणाली को और सुदृढ़ बनाते हुए मरीजों को सुरक्षित, स्वच्छ और विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

कार्यक्रम का उद्घाटन मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. संजय खत्री द्वारा किया गया। उन्होंने विभाग का औपचारिक उद्घाटन करते हुए कहा “सेंट्रल स्टेराइल सप्लाई डिपार्टमेंट की स्थापना हमारे इंफेक्शन कंट्रोल सिस्टम को और मजबूत करेगी। इस सुविधा के माध्यम से ऑपरेशन थिएटर और वार्डों में उपयोग होने वाले सभी उपकरणों को वैज्ञानिक तरीके से कीटाणुरहित रखा जाएगा, जिससे संक्रमण के जोखिम में काफी कमी आएगी। हमारा लक्ष्य है कि मरीजों को सुरक्षित, आधुनिक और मानक अनुरूप स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाएं।”

डॉ. खत्री ने कहा कि यह सुविधा विश्वस्तरीय चिकित्सा संस्थानों के अनुरूप है और इससे मेडिकल कॉलेज बहराइच के स्वास्थ्य सेवा मानकों में महत्वपूर्ण सुधार होगा।

इस अवसर पर उपस्थित चिकित्सकों एवं अधिकारियों ने CSSD की शुरुआत को अस्पताल के विकास की दिशा में मील का पत्थर बताया और इसके संचालन में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
अस्पताल प्रशासन के अनुसार, इस विभाग में उपकरणों की स्वचालित सफाई, पैकेजिंग और स्टेरिलाइजेशन प्रक्रिया पूरी तरह सुनिश्चित की जाएगी। इससे जहां समय की बचत होगी, वहीं संक्रमण की संभावना भी न्यूनतम रहेगी।

कार्यक्रम के दौरान सभी अतिथियों ने नए विभाग का निरीक्षण किया और वहां की तकनीकी व्यवस्थाओं व आधुनिक उपकरणों की सराहना की।
मेडिकल कॉलेज परिसर में CSSD की शुरुआत से अस्पताल की संक्रमण रोकथाम प्रणाली में क्रांतिकारी सुधार होगा और मरीजों को अब और अधिक सुरक्षित व गुणवत्तापूर्ण उपचार प्राप्त होगा।