कन्नौज: बिजली बिल बकाया के चलते काटा कनेक्शन तो, युवक ने निकाल ली तलवार; वीडियो वायरल
कन्नौज जनपद से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां के गाँव में बिजली बिल बकाया होने पर जब लाइनमैन ने कनेक्शन काटा तो युवक ने तलवार निकाल ली।
कन्नौज से अश्विनी पाठक की रिपोर्ट
कन्नौज/जनमत न्यूज़। उप्र के कन्नौज जनपद से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। यहां के गाँव में बिजली बिल बकाया होने पर जब लाइनमैन ने कनेक्शन काटा तो युवक ने तलवार निकाल ली। लाइनमैन ने भाग कर किसी तरह अपनी जान बचाई। मामला जनपद के सौरिख थाना क्षेत्र के रूर गांव का है।
प्राप्त समाचार के अनुसार रूर गांव के एक व्यक्ति का बिजली बिल बकाया था, इसके चलते लाइनमैन ने उसका कनेक्शन काट दिया। नाराज़ युवक ने लाइनमैन को तलवार से मरने के लिए दौड़ा लिया। लाइनमैन को तलवार लेकर दौड़ाने का युवक का वीडियो भी वायरल हो गया है।
वीडियो में युवक हाथ में तलवार लेकर लाइनमैन को जान से मारने की धमकी देता दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। लाइनमैन ने कन्नौज में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

Janmat News 
