धरने पर बैठे वकील ने लगाई न्याय की गुहार

जहां एक ओर कहा जाता है पुलिस और वकील का चोली दामन का साथ होता है, तो वहीं दूसरी ओर वकील लगातार पुलिस की प्रताड़ना का शिकार होते नजर आ रहे है। ऐसा ही कुछ जनपद के जलालाबाद में आया।

धरने पर बैठे वकील ने लगाई न्याय की गुहार

शाहजहांपुर/जनमत। जहां एक ओर कहा जाता है पुलिस और वकील का चोली दामन का साथ होता है, तो वहीं दूसरी ओर वकील लगातार पुलिस की प्रताड़ना का शिकार होते नजर आ रहे है। ऐसा ही कुछ जनपद के जलालाबाद में आया। 
बतादें कि एक वकील साहब जमीन पर बैठकर न्याय के लिए गुहार लगा रहे है। जनपद के जलालाबाद के रहने वाले आलोक शर्मा वकालत के साथ ही विधान सभा चुनाव के प्रत्याशी भी रहे है। इनकी जमीन पर दबंगों ने कब्जा किया है। अपनी जमीन से कब्जा छुड़वाने के लिए वकील साहब ने कई प्रार्थनापत्र दिए लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई। उल्टा दबंगों ने वकील साहब को ही प्रताड़ित करने लगे। वकील साहब ने कोतवाली जलालाबाद में दबंगों के खिलाफ लिखित तहरीर दी लेकिन पुलिस ने वकील साहब की एक न सुनी। मजबूर होकर वकील साहब अकेले ही धरने पर बैठ गए। वकील साहब को जमीन पर बैठा देखकर वहां काफी वकील एकत्र हो गए। उसके बाद वकीलों की पुलिस अधीक्षक कार्यालय के गेट पर चौकी इंचार्ज से तीखी झड़प हुई। उसके बाद वकील पुलिस अधीक्षक राजेश एस से मिले। पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने एडवोकेट आलोक शर्मा की बात को गंभीरता से सुना और पुलिस अधीक्षक ने एडवोकेट आलोक शर्मा की तहरीर पर दबंगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश इंस्पेक्टर जलालाबाद को दिए। फिलहाल पुलिस अधीक्षक राजेश एस की निष्पक्ष कार्यशैली की क्षेत्र में चर्चा हो रही है। 

REPORTED BY - RAJEEV SHUKLA

PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR