अमेठी: अपराधियों के धर-पकड़ हेतु चलाअभियान, अवैध खनन में तीन ट्रैक्टर व ट्राली सीज
अमेठी में जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जिले में अपराध एवं अपराधियों के धर-पकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
अमेठी से राम मिश्रा की रिपोर्ट
अमेठी/जनमत न्यूज़। उप्र के अमेठी जिले की पुलिस अधीक्षक श्रीमती अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में जिले में अपराध एवं अपराधियों के धर-पकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में बुधवार को क्षेत्राधिकारी अमेठी मनोज कुमार मिश्रा के कुशल नेतृत्व में थाना संग्रामपुर क्षेत्र में पुलिस मौजूद थी तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा टीकरमाफी के पास में अवैध खनन हो रहा है।
पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचने पर अवैध खनन करने वाली तीन अदद ट्रैक्टर मय ट्राली को कब्जे में लिया गया। ट्रैक्टर चालकों से खनन अनुमति व उपरोक्त वाहन संबंधित प्रपत्र मांगने पर दिखा न सके। थाना संग्रामपुर पुलिस ने तीन ट्रैक्टर मय ट्राली को कब्जे में लेकर एमवी एक्ट में नियमानुसार अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Janmat News 
