बलरामपुर में महिला चेन स्नैचर गैंग का पर्दाफाश, तुलसीपुर पुलिस ने दो महिलाओं को दबोचा, चोरी की सोने की चेन बरामद

शहनाज बनो पत्नी आलम शाह निवासी बलरामपुर चौराहा ई-रिक्शा से नई बाजार से घर लौट रही थीं, तभी रिक्शे में बैठी दो महिलाओं ने उनके गले से सोने की चेन चोरी कर ली। अगले दिन शहनाज ने दोनों महिलाओं को तुलसीपुर बाजार में पहचान लिया।

बलरामपुर में महिला चेन स्नैचर गैंग का पर्दाफाश, तुलसीपुर पुलिस ने दो महिलाओं को दबोचा, चोरी की सोने की चेन बरामद
REPORTED BY - GULAM NABI, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बलरामपुर/जनमत न्यूज। जनपद बलरामपुर की तुलसीपुर पुलिस ने एक अंतरजनपदीय महिला चेन स्नैचर गैंग का खुलासा करते हुए दो महिला अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों के पास से चोरी की सोने की चेन बरामद की है।

यह मामला 14 सितंबर 2025 का है। शहनाज बनो पत्नी आलम शाह निवासी बलरामपुर चौराहा ई-रिक्शा से नई बाजार से घर लौट रही थीं, तभी रिक्शे में बैठी दो महिलाओं ने उनके गले से सोने की चेन चोरी कर ली। अगले दिन शहनाज ने दोनों महिलाओं को तुलसीपुर बाजार में पहचान लिया। स्थानीय लोगों की मदद से उनकी तलाशी लेने पर चोरी की चेन बरामद हो गई और पीड़िता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया।

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपित महिलाओं— संगीता उर्फ अंजली पत्नी अजय उर्फ संदीप निवासी अहमदपुर थाना घोसी जनपद मऊ, वर्तमान पता अवघड़पुर थाना गोसाईगंज सुल्तानपुर और नेहा उर्फ पूजा पत्नी अजीत उर्फ रंजीत निवासी बनगांव मोड़ दौलतपुर थाना घोसी जनपद मऊ—को रामजानकी मंदिर के पास से गिरफ्तार किया।

जांच में खुलासा हुआ कि संगीता पर 6 और नेहा पर 9 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि वे ई-रिक्शा व ऑटो में महिलाओं के पास बैठकर चेन स्नैचिंग करती थीं। नेहा महिला का ध्यान भटकाती और संगीता गले से चेन खींच लेती। आरोपितों ने बलरामपुर शहर में झारखंडी मंदिर, पीपल तिराहा और एमएलके कॉलेज के पास भी कई वारदातों को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।

अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडे ने जानकारी दी कि तुलसीपुर पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में सक्रिय चेन स्नैचर गैंगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए आगे भी अभियान तेज करने के निर्देश दिए।