रुपईडीहा बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई, नेपाल भागने की फिराक में 5 आरोपी गिरफ्तार

आरोपी इनोवा क्रिस्टा गाड़ी पर नीली बत्ती और सरकारी फ्लैग लगाकर खुद को सरकारी अधिकारी बताकर सीमा पार करने की फिराक में थे।

रुपईडीहा बॉर्डर पर बड़ी कार्रवाई, नेपाल भागने की फिराक में 5 आरोपी गिरफ्तार
PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

बहराइच से रिजवान खान की रिपोर्ट —

बहराइच/रुपईडीहा बॉर्डर/जनमत न्यूज। भारत–नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा में तैनात एसएसबी और रुपईडीहा पुलिस को संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। नेपाल भागने की कोशिश कर रहे पांच आरोपियों को बॉर्डर पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी इनोवा क्रिस्टा गाड़ी पर नीली बत्ती और सरकारी फ्लैग लगाकर खुद को सरकारी अधिकारी बताकर सीमा पार करने की फिराक में थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, संदिग्ध गतिविधियों को देखते हुए एसएसबी जवानों और रुपईडीहा पुलिस ने बॉर्डर पर इनोवा क्रिस्टा वाहन को रोककर तलाशी ली। तलाशी के दौरान वाहन से लाखों रुपये की नकदी बरामद की गई, जिससे सुरक्षा एजेंसियों को गंभीर संदेह हुआ। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

पुलिस का मानना है कि सभी आरोपी किसी बड़े गिरोह से जुड़े हो सकते हैं, जो फर्जी पहचान और सरकारी रुतबे का सहारा लेकर सीमा पार अवैध गतिविधियों को अंजाम देते हैं। नीली बत्ती और सरकारी फ्लैग का इस्तेमाल कर अधिकारियों को गुमराह करना भी इस गिरोह की कार्यशैली का हिस्सा हो सकता है।

फिलहाल सभी पांचों आरोपियों को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। पुलिस उनके आपराधिक रिकॉर्ड, नकदी के स्रोत और नेपाल भागने के मकसद की जांच में जुटी है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इनके तार किसी अंतरराज्यीय या अंतरराष्ट्रीय गिरोह से जुड़े हैं या नहीं। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।