किसानों के हित में सख्त एक्शन – उरई में नकली उर्वरक जप्त, दुकान सील

जनपद में किसानों के हित में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए प्रशासन ने कुइया रोड, उरई स्थित एक दुकान से 700 बोरी संदिग्ध BIO-NPK उर्वरक बरामद कर दुकान को मौके पर ही सील कर दिया।

किसानों के हित में सख्त एक्शन – उरई में नकली उर्वरक जप्त, दुकान सील
REPORTED BY - SUNIL SHARMA, PUBLISHED BY - MANOJ KUMAR

उरई/जनमत न्यूज। जनपद में किसानों के हित में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए प्रशासन ने कुइया रोड, उरई स्थित एक दुकान से 700 बोरी संदिग्ध BIO-NPK उर्वरक बरामद कर दुकान को मौके पर ही सील कर दिया। यह कार्रवाई जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय के निर्देश पर नकली उर्वरक की अवैध बिक्री की सूचना मिलने के बाद की गई। जिलाधिकारी ने जॉइंट मजिस्ट्रेट सदर नेहा ब्याडबाल एवं जिला कृषि अधिकारी गौरव यादव को तत्काल जांच और कठोर कार्रवाई के आदेश दिए थे।

सघन छापेमारी में यह स्पष्ट हुआ कि उक्त दुकान में नकली ब्रांड के BIO-NPK उर्वरक बिना वैध लाइसेंस के बेचे जा रहे थे। यह उर्वरक किसानों की फसल की उत्पादकता और भूमि की उर्वरता दोनों को गंभीर नुकसान पहुंचा सकता था।

इस संयुक्त कार्रवाई में वरिष्ठ प्राविधिक सहायक गिरेन्द्र कुमार शर्मा, अमित पिण्डारी, लोकेश दीक्षित, चौकी इंचार्ज मंडी रणधीर और कोतवाली प्रभारी अरुण कुमार राय भी शामिल रहे।

जॉइंट मजिस्ट्रेट नेहा ब्याडबाल ने साफ कहा कि किसानों की मेहनत और खाद्य सुरक्षा से किसी भी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। नकली उर्वरक बेचने वालों पर कठोर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

यह छापेमारी जिला प्रशासन द्वारा नकली उर्वरक विरोधी अभियान के तहत की गई है, ताकि किसानों को आर्थिक शोषण और धोखाधड़ी से बचाया जा सके। प्रशासन की सजगता और तत्परता ने स्पष्ट संदेश दिया है कि जनपद में ऐसे तत्वों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।